
भंडारा. जिले के लाखनी तहसील में सालेभाटा मार्ग पर मासलमेटा से सालेभाटा सड़क पर बन रहे पुल के बाजू में निकाले गए सड़क पर बड़े पैमाने पर किचड़ व गड्डे गिरे है. जिससे आवागमन करनेवालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 2-3 महीने से यह का रूका हुआ है. ऐसे ही 2 गड्डे सालेभाटा एकोडी मार्ग पर पड़े हुए है.