Refrigerator Blast

Loading

भंडारा. तुमसर शहर के गोवर्धन नगर में शॉर्ट सर्किट से फ्रिज फटने की घटना हुई है. उक्त घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. गोवर्धन नगर में लाइफ इंश्योरेंस कंपनी तुमसर में काम करने वाले मुकेश राऊत के घर पर शॉर्ट सर्किट से फ्रिज फट गया. फ्रिज जलकर राख हो गया.

बताया गया है कि फ्रिज और किचन को मामूली नुकसान हुआ है. राऊत के घर में जब फ्रिज फटा तो किचन में कोई नहीं था. इसमें धमाका होते ही पड़ोसी भी आवाज की ओर दौड़े. पूरा फ्रिज जल गया. यहां एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जिससे जनहानि होने से बच गई.

उपकरणों का सावधानीपूर्वक से प्रयोग करें : देशभ्रतार

प्रणय देशभ्रतार विद्युत विशेषज्ञ ने बताया कि गर्मी में शॉर्ट सर्किट होते हैं. बिजली का दबाव अधिक या कम होने से घरेलू उपकरणों पर दबाव पड़ता है. घर के मुख्य बिजली उपकरणों की समय-समय पर जांच कराना जरूरी है. बढ़ा हुआ तनाव करंट के समानुपाती होता है, विद्युत उपकरणों का सावधानीपूर्वक उपयोग करें.