Tiger
File Photo

Loading

भंडारा. तुमसर तहसील के नाकाडोंगरी वन क्षेत्र के आसलपानी गांव के दिलीप चव्हाण (55) नामक चरवाहे पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया. यह संरक्षित जंगल है और दिलीप चव्हाण मवेशियों को लेकर बगल के जंगल में चराने के लिए गए थे. इसी बीच दोपहर करीब ढाई बजे बाघ ने उस पर हमला कर दिया. बताया गया है कि उनकी पीठ और गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं, उसे इलाज के लिए तुमसर के अस्पताल भेजा गया है और वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई. ग्रामीणों को पता है कि इस इलाके में बाघ हमेशा नजर आते हैं. हालांकि, हमले की यह पहली घटना है.