ST Strike
File Photo

    Loading

    करडी. कोरोना के चलते अब 10 वीं 12 वीं की परीक्षाओं के केंद्र स्कूल स्तर पर ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जहां दसवीं-बारहवीं कक्षा में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए एसटी की सुविधा होनी चाहिए, वहीं एसटी चालकों और परिचालकों की हड़ताल का खामियाजा भी छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. चूंकि पिछले चार महीने से एसटी चालकों और वाहकों की हड़ताल चल रही है, ऐसे में छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.

    बारहवीं कक्षा के लिए लिखित परीक्षा 4 मार्च से और दसवीं कक्षा के लिए 15 मार्च से शुरू हो रही है. इसके लिए एसटी निगम को ज्यादा बसे चलाने की जरूरत है. लेकिन एसटी विभाग ने इस संबंध में कुछ भी तैयार नहीं किया है. चालक और परिचालक के काम पर नहीं लौटने से परीक्षा में बैठने वाले छात्रों पर भी असर पड़ने की संभावना छात्रों द्वारा जताई जा रही है.