Portfolios will be allocated to new Maharashtra ministers soon Devendra Fadnavis
File Pic

    Loading

    भंडारा. महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने एक बयान के तहत यह कहा है की PFI पर बैन लगाने के बाद त्यौहारों में खासकर नवरात्रि, दशहरा और दिवाली के मौके पर देश भर में गड़बड़ी फैलाने की फिराक में है.

    केंद्र सरकार ने PFI पर बैन लगाने के बाद NIA और कई राज्यों की पुलिस ने PFI और उससे जुड़े करीब 8 संगठनों के ठिकानों पर छापेमारी कर सैंकड़ों गिरफ्तारियाँ की थी. हाल ही में महाराष्ट्र और कुछ राज्यों के वामपंथी नक्सलियों ने PFI को मदद करने की जानकारी प्राप्त हुई है. फड़नवीस ने कहा की नक्सलियों ने PFI को मदद देने से यह साबित हो गया है की केन्द्रीय गृह मंत्रालय का PFI पर बैन लगाना सही कदम था. 

    गृह मंत्री ने कहा की त्यौहारों के समय PFI द्वारा अराजकता फैलाने की कोशिश को देखते हुए राज्य में पुलिस विभाग सतर्क है. उन्होंने कहा की सिर्फ PFI ही नहीं उस संगठन को समर्थन देने वालों पर भी कारवाई की जाएगी.