knife
Representative Image (File Photo)

Loading

भंडारा. घर के पीछे से निकले नगराध्यक्ष के पति को रोकना-टोकना एक व्यक्ति को महंगा पडा. जिस व्यक्ति ने टोका,उस टोकने वाले व्यक्ति पर नगराध्यक्ष के पति ने चाकू से हमला कर दिया.चाकू हमले की घटना लाखनी के वॉर्ड नं. 7 में घटित हुई.इस मामले की शिकायत लाखनी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है.

शिकायतकर्ता समीर तिरपुड़े हमेशा की तरह भंडारा से काम खत्म कर अपने घर लाखनी के वार्ड नंबर 7 में तडके 4 बजे के दौरान आया.उसने आरोपी मनोज पोहरकर को घर के पीछे से निकलते देखा. समीर ने उसे रोका तो वह भाग निकला. कुछ देर बाद मनोज पोहरकर हाथ में चाकू लेकर आया और समीर पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें समीर की अंगुली में चोट लग गई. इसके बाद मनोज ने समीर और उसकी पत्नी को जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी.

मामले की शिकायत लाखनी थाने में की गई.इस मामले में पीड़ित परिवार ने मेडिकल रिपोर्ट गलत देने पर चिकित्सा अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है. इसके बाद लाखनी पुलिस ने दूसरी मेडिकल रिपोर्ट बनाई और आरोपी मनोज पोहरकर के खिलाफ 16 अप्रैल को मामला दर्ज कर लिया है.