हमारा काम में सबसे अलग दिखाता है: सांसद सुनील मेंढे

    Loading

    • हमने रास्ते, नाले में विकास नहीं खोजा  

    भंडारा. जिस विश्वास से जनता ने नगर पालिका की सत्ता हमारे हाथ पांच वर्षा पूर्व सौंपी थी, उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रामाणिक प्रयत्न हमने किया. रास्ते, नालों में हमने कभी विकास नहीं खोजा, बल्कि अलग तथा वैशिष्ठाता पूर्ण काम करके दिखाया.

    यही विकास कार्य आगामी चुनाव में मतदाताओं के सामने जाते समय मनोबल बढ़ाएंगे, ऐसा विश्वास सांसद सुनील मेंढे ने व्यक्त किया. भारतीय जनता पार्टी भंडारा शहर की ओर से  नगरपालिका क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन जलाराम मंगल कार्यालय में आयोजित किया गया, उक्त सम्मेलन में मार्गदर्शन करते हुए  सांसद सुनील मेंढे बोल रहे थे.  

    जिस सभागृह में लगभग पांच वर्ष पूर्व अध्यक्ष के रूप में नगर पालिका का कामकाज संभाला था, उसी सभागृह में 26 अक्टूबर को अपने द्वारा किए गए कार्यों का  लेखाजोखा प्रस्तुत करते हुए सांसद ने कहा कि मुझे इस बात का अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे अब तक कार्यकाल में बहुत से कार्य हुए हैं. सांसद ने कहा कि हम रास्ते, नालो में अपना विकास नहीं खोजते हैं.

    शहर के लोगों को जलापूर्ति करने के लिए ब्रिटिशकालीन जलापूर्ति योजना कम पड़ रही है, जब इस बात का पता चला तो नई जलापूर्ति योजना के लिए प्रयत्न शुरु किए गए.  राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सहयोग से मंजूर हुई नई जलापूर्ति योजना का पचास प्रतिशत काम  पूरा हो गया है और शहरवासियों को इस वर्ष से गर्मी में पानी की कमी महसूस नहीं होगी, ऐसा आश्वासन भी सांसद ने दिया है.  

    सांसद ने बताया कि 116 करोड़ रुपए की भूमिगत गटर योजना, वैंनगंगा नदी की सीमा पर श्नशान भूमि, कोरोना महामारी के काल में नगरपालिका प्रशासन की ओर से किए गए कार्य, घनकचरा व्यवस्थापन की व्यवस्था कैसे किए जाए, ऐसे अनेक उल्लेखनीय काम जाने की जानकारी सांसद ने दी.

    सांसद ने खांब तलाव परिसर का सौंदर्यीकरण करके उसका लोकार्पण किए जाने की जानकारी देते हुए जानकारी की दी कि 18 स्थानों पर लगाए गए जलशुद्धिकरण केंद्र, शहर मे लगाए गए पाच  हजार से अधिक एलईडी दीप, नगर परिषद की ओर से कॉन्व्हेन्ट सुरू करके निशुल्क दिए जा जा रही शिक्षा तथा इसकी वजह से बढ़ी हुई   बच्चो की बड़ी हुई संख्या जैसी अनेक बातों को बहुत ही सफलतापूर्वक पूरा किया गया.  

     सासंद ने जन्म या मृत्यू का प्रमाण पत्र प्राप्त करने क लिए पहले नगर परिषद में पहले एक माह का समय लग जाता था, लेकिन सिर्फ 48 घंटे में ही प्रमाण पत्र देने  की रणनीति बनायीऔर उसे प्रत्यक्ष तौर पर पूरा भी किया गया. 

    भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के जिला अध्यक्ष शिवराम गिर्हेपुंजे, जिला प्रभारी संजय भेंडे, बाला अंजनकर, डॉ.उल्हास फडके, पूर्व विधायक चरण वाघमारे, बाला काशीवार, रामदास शहारे, जिला महामंत्री चैतन्य उमालकर, जिला महामंत्री प्रशांत खोब्रागडे, जिला महामंत्री हेमंत देशमुख, जिला महामंत्री महिला मोर्चा मंजिरी पनवेलकर, जिला उपाध्यक्ष मुकेश थानथराटे, नाजीम पटेल, शहर अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा माला बगमारे, युगकांता राहंगडाले, प्रीती गोसेवाडे, प्रीती ब्राम्हणकर, रोशनी पडोले,  कंवलजीतसिंह चढ्ढा, कैलाश तांडेकर, रजनीश मिश्रा,  कु. आशा उईके, चंद्रकला भोपे, गीता सिडाम, वनिता कुथे, मधुरा मदनकर, भूमेश्वरी बोरकर, शामिमा शेख, संजय कुंभलकर, मंगेश वंजारी, उद्धव डोरले, चिंतामण मेहर, हीरालाल बांगडकर, शेखर बोरसे, मयूर बिसेन, डिम्मू शेख, विकास मदनकर, मनोज बोरकर, शैलेश मेश्राम, अमित बिसने, रोशन काटेखाये, शिव आजबले, अविनाश ब्राम्हणकर, राजेश टिचकुले, अजीज शेख, सोनू कलंबे, सुदीप शहारे, पप्पु भोपे, फईम सैय्यद, देवेंद्र कोहाड, भूपेश तलमले, विजय गभने, कलीम शेख, शैलेश श्रीवास्तव, बाला वाडीभस्मे, मह्जुबीन खान, अफसाना शेख, साजेदा शेख, अंजू अकबर खान के साथ अनेक लोग उपस्थित थे.

    कार्यकर्ता सम्मेलन में कृष्णा उपरीकार, फाजील आरिफ शेख, देवेंद्र पारधी, ने अपने अनेक समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश किया. संचालन आशू गोंडाणे ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन सूर्यकांत इलमे ने किया.