modi-patole

    Loading

    मुंबई. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) द्वारा दिया गया कथित रूप से एक भयंकर बयान अब कांग्रेस (Congress) पर भारी पड़ता दिख रहा है। जी हाँ इसके साथ ही BJP ने और ज्यादा उग्र विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। 

    लेकिन BJP ने अब यह साफ कर दिया है कि जब तक नाना पटोले पर FIR  दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री मोदी का नाम खराब करने तथा संवैधानिक पद का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की है। इस पूरे मामले में गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कानून के अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

    गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील से चलता रहा मुलाकातों का दौर 

    इधर इन सबके चलते बीते बुधवार को मंत्रालय के करीब स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मुंबई BJP के अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढा के नेतृत्व में विधायक राजहंस सिंह, राहुल नार्वेकर, मुंबई BJP के महामंत्री संजय उपाध्याय, उपाध्यक्ष पवन त्रिपाठी, प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, अजय सिंह, योगेश वर्मा सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने अपना अनशन किया। इस पुरे घटनाक्रम के चलते पूरे दिन अनेकों नेता आते-जाते रहे। 

    100 से अधिक स्थानों पर शिकायत

    वहीं बुधवार को देर शाम को अनशन पर बैठे BJP कार्यकर्ताओं को मरीन लाइन पुलिस ने हिरासत में ले दिया। पुलिस में सभी की जानकारी लेकर छोड़ दिया। इस बीच प्रदेश उपाध्यक्ष माधव भंडारी ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष नाना के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में 100 से अधिक स्थानों पर शिकायत दर्ज कराई है। 

    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पटोले के विरोध में आपराधिक शिकायत दर्ज कर जब तक उन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा।