राणे के गिरफ्तार के निषेधार्थ आंदोलन, विधायक फुंडकर सहित

    Loading

    • सात के खिलाफ मामला दर्ज 

    खामगांव. महाविकास आघाड़ी सरकार ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी का निषेध करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक एड.आकाश फुंडकर सहित भाजपा की ओर से महाविकास आघाड़ी सरकार का पुतला जलाकर आंदोलन किया गया था. आंदोलन में जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन एवं कोरोना नियमों की अनदेखी की गयी थी. मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक आकाश फुंडकर समेत भाजपा कार्यकर्ताओं पर विविध धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आंदोलन के दौरान जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर एक साथ जमा होकर मुंह पर मास्क न लगाते हुए कोरोना नियमों का उल्लंघन किया गया था. इस मामले में शहर पुलिस ने विधायक एड.आकाश फुंडकर, संजय शिनगारे, नगेंद्र रोहणकार, पवन गरड, रामनुज मिश्रा, शुभम देशमुख, रघुनाथ खेर्डे समेत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं पर भादंसं की धारा 188, 269, 270 समेत धारा 51 ब राष्ट्रीय आपत्ति प्रबंधन अधिनियम समेत कोविड 19 अधिनियम 2020 के नियम 11 मुपोका 135 के तहत मामला दर्ज किया हैं.