Coronavirus
File Photo

    Loading

    • 97 मरीजों को डिस्चार्ज
    • एक मरीज की मौत

    बुलढाना. बुलढाना जिले में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है. इसी तरह से बुलढाना में कोरोना से 3 माह के शिशु की मौत हो गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या का तीसरा शतक लगा है. जिसमें एक ही दिन में 375 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए है. जिले में 97 मरीजों को डिस्चार्ज दिया, एक मरीज की मौत, 1,711 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. तथा 1,677 मरीजों पर अस्पताल में उपचार जारी है. इस कारण लोगों ने कोरोना के नियमों का पालन करने का आहवान जिला प्रशासन ने किया है.

    375 मरीज संक्रमित  

    जिले में बुधवार 19 जनवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 2,086 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में लैब टेस्ट में 258 मरीज पाजिटिव व रैपिड टेस्ट में 117 मरीज पाजिटिव के साथ कुल 375 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 89,645 तक पहुंच गई है.

    97 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 97 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 87,291 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    एक मरीज की मौत

    जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें खामगांव तहसील के ग्राम निपाणा निवासी 3 माह की लड़की शिशु का समावेश है. इस शिशु की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 677 मरीजों की मौत हो गई है.  

    1,677 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 89,645 तक पहुंच गई है. अब तक 87,291 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 677 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 1,677 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.