File Photo
File Photo

    Loading

    मलकापुर. राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलकापुर नंदुरा सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर बायो-डीजल पंपों का अवैध निर्माण और उनके द्वारा खुले बायोडीजल की बिक्री शुरू हो गई थी. इस संबंध में बार-बार शिकायत के बाद जिला आपूर्ति विभाग ने मलकापुर स्थित बायोडीजल पंप चालक को नोटिस जारी कर इन बायोडीजल पंपों को सील कर दिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद यह बात सामने आई है कि बायोडीजल माफिया ने आपूर्ति विभाग और राजस्व विभाग के नियमों का उल्लंघन कर फिर से बड़ा बायोडीजल पंप शुरू किया है.

    इस संदर्भ में तहसीलदार आई.यू. सरडकर से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की जांच पूरी कर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इस बीच खुले आग बायो डीजल की बिक्री शुरू होने की जानकारी सामने आ रही है. लेकिन संबंधित विभाग को इस बायोडीजल की बिक्री के बारे में जानकारी का अभाव समझ से बाहर है. ऐसे में देखना होगा कि इस बायोडीजल माफिया पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.