Coronavirus
File Photo

    Loading

    • 663 मरीजों को डिस्चार्ज
    • 1,573 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

    बुलढाना. बुलढाना जिले में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिसमें जिले में दो दिनों में 526 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए है. जिले में 663 मरीजों को डिस्चार्ज दिया व 1,573 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. तथा 2,325 मरीजों पर अस्पताल में उपचार जारी है. इस कारण लोगों ने कोरोना के नियमों का पालन करने का आहवान जिला प्रशासन ने किया है.

    526 मरीज संक्रमित  

    जिले में 26 जनवरी व 27 जनवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 2,099 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में लैब टेस्ट में 418 मरीज पाजिटिव व रैपिड टेस्ट में 108 मरीज पाजिटिव के साथ कुल 526 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 92,154 तक पहुंच गई है.

    663 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 663 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 89,150 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    2,325 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 92,154 तक पहुंच गई है. अब तक 89,150 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 679 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 2,325 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.