pm-kisan-samman-nidhi-yojana-these-farmers-will-not-get-benefits-of-11th-installment-know-here-why-pm-kisan
File Photo

Loading

बुलढाणा. जिले के चिखली में पीएम किसान योजना अंतर्गत एक जिंदा किसान को मृत बताया गया. जिसके कारण नाराज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राम डहाके ने सरकार का निषेध जताते हुए सरकार का ही श्राद्ध आंदोलन किया. यह आंदोलन हाल ही में किया गया.

सरकार की ओर से पीएम योजना बड़ी धूमधाम से प्रारंभ की गई थी. किंतु चिखली तहसील अंतर्गत के कई पात्र किसानों को सरकार की ओर से अपात्र बताया गया. यह जानकारी स्वाभिमानी किसान संगठन के नेता विनायक सरनाईक ने सामने लायी थी. जिसके बाद तहसील अंतर्गत के पात्र किसानों को पीएम योजना के अंतर्गत मृत बताते हुए योजना का लाभ प्रदान नहीं किया गया.

इस बात की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राम डहाके ने सरकार पर तंज कसते हुए आरोप किया है कि, सरकार को केवल सत्ता की मस्ती चढ़ी हुई है. किसानों पर क्या बीत रहा है, यह भी पता नहीं है यह आरोप भी किया. जिसके बाद सरकार का ही श्राद्ध करते हुए यह आंदोलन किया गया. इस समय आंदोलन में अरुण नेमाने, मनोहर वालसकर, मधुकर नेमाने, अक्रम खासाब, तुलसीदास नरवाडे, ज्ञानेश्वर नरवाडे, शिवाजी भिसे, रमेश मोरे आदि उपस्थित थे.