कांग्रेस ने किया हाथ को काली फीता बांध कर निदर्शन, भिड़े के आपत्तिजनक बयान का निषेध

Loading

खामगांव. राष्ट्रीय एकता को भंग करने के इरादे से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदर्भ में आपत्तिजनक बयान देने वाले संभाजी भिडे विरोध में उप विभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने खामगांव चुनाव क्षेत्र कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक दिलीप कुमार सानंदा के मार्गदर्शन में हाथ को काली फीता बांधकर तीव्र निदर्शन कर भिडे के खिलाफ प्रशासन कर अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है. अमरावती जिले के बडनेरा में हुए एक कार्यक्रम में संभाजी भिडे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है.

भिडे यह राष्ट्रीय एकात्मता भंग करने के इरादे से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में ऐसे बयान देकर महात्मा गांधी के प्रति द्वेश फैलाकर उनके चारित्र का हनन कर उनकी प्रतिमा मलीन करने का काम कर रहे है. भिडे के जैसे असामाजिक प्रवृत्ति के लोग यह काम बार बार करते हैं, संभाजी भिडे का हेतु महाराष्ट्र की सामाजिक एकता का वातावरण अस्थिर करने का है, ऐसी कलुशीत विचारधारा के खिलाफ कानूनी रूप से कार्रवाई करना आवश्यक है.

इसलिए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी की सूचनानुसार खामगांव चुनाव क्षेत्र की ओर से उप विभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने हाथ को काली फीता बांधकर भिडे के फोटो को जूते मारकर तीव्र निदर्शन कर भिडे के विरोध में घोषणाबाजी कर संभाजी भिडे का निषेध किया गया. भिडे के वक्तव्य के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई न किए जाने पर खामगांव चुनाव क्षेत्र के हर पुलिस थाने में कांग्रेस की ओर से शिकायत दाखल की जाएगी, ऐसी चेतावनी भी खामगांव चुनाव क्षेत्र के कांग्रेस की ओर से इस समय दी गई. 

अनेकों की उपस्थिति

इस अवसर पर खामगांव शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सरस्वती खासने, शेगांव तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय काटोले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विश्वपालसिंह जाधव, पूर्व पार्षद किशोरआप्पा भोसले, प्रमोद महाजन, खामगांव विधान सभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रोहित राजपूत, मंगेश इंगले, खामगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक गणेश ताठे, वाडी ग्राम पंचायत के सरपंच विनोद मिरगे, पिंटू जाधव, जीवन जाधव, कैलास तांगडे पाटिल, इनायत खान, जसवंतसिंग शिख, सुनील मानकर, नितिन देशमुख, नागोराव मिरगे, अन्वर शेख, अब्दुल रशीद, मो.नसीब, शेख चौधरी, सुरेश रोठे, विजय सारवान, कृष्णा नाटेकर, देवा शेगोकार, चैतन्य पाटिल, प्रमोद इंगले, किशोर वानखडे, श्रीराम गायकवाड़, देवानंद वानखडे, यशवंत वानखडे, विकास नेवाने, सूर्या कापडे, राजेश जोशी, पांडुरंग राखोंडे सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.