वनसंवर्धन के लिए हर कोई करें प्रयास

बुलढाना. ज्ञानगंगा अभयारण्य बुलढाना जिले को मिली हुई अहम प्राकृतिक देन है. इसलिए इस अभयारण्य का संरक्षण करने के लिए हर कोई पहल करें, ऐसा आह्वान सांसद प्रतापराव जाधव ने किया. 63 बेरोजगारों को

Loading

बुलढाना. ज्ञानगंगा अभयारण्य बुलढाना जिले को मिली हुई अहम प्राकृतिक देन है. इसलिए इस अभयारण्य का संरक्षण करने के लिए हर कोई पहल करें, ऐसा आह्वान सांसद प्रतापराव जाधव ने किया.

63 बेरोजगारों को मधुमक्खी पालन पेटियों वितरित
बोथा फॉरेस्ट के निसर्ग परिचय केंद्र में डा. शामाप्रसाद मुर्जी जन-वन विकास योजना एवं प्रधानमंत्री हनी मिशन के तहत 63 बेरोजगार युवाओं को मधुमक्खी पालन पेटियों का वितरण सांसद जाधव के हाथों किया गया. इस समय शिवसेना जिलाप्रमुख जालिंदर बुधवत, अपर जिलाधिकारी प्रमोदसिंह दुबे, जिला नियोजन अधिकारी विजय शिंदे, विभागीय वन अधिकारी मनोज खैरनार, पं. स. सभापति ऊर्मिला गायकी, सहायक वनसंरक्षक अजाबराव गाडे, मानद वन्यजीव रक्षक मंजीतसिंह शीख, आरएफओ एस. जी. डांगे, मयूर सुरवसे, आर. एन. ओवे, बी. आर. पवार, डा. गोपाल डिके आदि उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम में मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवाओं को मधुमक्खी पालन पेटियों का वितरण किया गया. योजना के तहत बेरोजगारों को अच्छा रोजगार मिलेगा, ऐसा आशावाद सांसद जाधव ने व्यक्त किया. कार्यक्रम को बोथा के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.