Plastic
File

संग्रामपुर. राज्य सरकार ने प्रतिबंधित किए प्लास्टिक की चीजों का संग्रामपुर तहसील में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है. इसकी ओर संबंधित अधिकारियों की अनदेखी हो रही है. तहसील के संग्रामपुर, वरवट

Loading

संग्रामपुर. राज्य सरकार ने प्रतिबंधित किए प्लास्टिक की चीजों का संग्रामपुर तहसील में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है. इसकी ओर संबंधित अधिकारियों की अनदेखी हो रही है. तहसील के संग्रामपुर, वरवट बकाल, पातुर्डा फाटा, पातुर्डा ग्राम, टुनकी, सोनाला जैसे बड़े गांव में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग का सरेआम उपयोग होते हुए दिख रहा है. साप्ताहिक बाजार के दिन सब्जी, मांस विक्रेता खुलेआम कैरीबैग में माल देते हैं. संबंधित अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं होने से प्रतिबंधित प्लास्टिक की चीजों का उपयोग कम होने की बजाए बढ़ते जा रहा है. रास्ते के बाजू में खुली जगह पर प्लास्टिक की कैरीबैग पड़ी हुई दिखाई देती है. जो आवारा मवेशियों के खाने में आने से उनकी जान को खतरा निर्माण हुआ है. संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान देकर तहसील को प्लास्टिक कैरीबैग मुक्त करे ऐसी मांग हो रही है.