cotton purchage center
File Photo

    Loading

    वरोरा. 5 जनवरी को कपास के दाम 10,010 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे. इसके बाद कपास के दामों में लगातार गिरावट आ रही थी. रविवार को बाजार मंडी बंद रहने के बाद आज सोमवार को आशापुरा एग्रो इंडस्ट्रीज में कपास को 9861 प्रति क्विंटल के दाम मिले है. जो शनिवार की तुलना में 100 रुपए अधिक  है.

    शनिवार को पारस काटन माढेली में कपास को 9750 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला था. आज कपास का न्यूनतम मूल्य 7500 रुपए दर्ज किया है. इसके पूर्व कपास में दामों में और गिरावट दर्ज की जा रही थी. जिससे किसानों में चिंता फैल गई थी. किंतु अब धीरे धीरे पुन: कपास के दाम बढते हुए 10 हजार की ओर अग्रसर है जिससे किसानों में खुशी है.

    आज पारस एग्रो प्रोसेसर्स वरोरा में 9701, रविकमल काटेक्स, स्वामी काटन में 9700, पारस काटन मोढेली में 9850, बालाजी एग्रो इंडस्ट्रीज येंसा में 9700 और तिवारी एग्रो इंडस्ट्रीज शेगांव में 9750 रुपए क्विंटल दाम मिले है.