Sand Smuggling

Loading

सावली (सं.). पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जिले भर में अवैध कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. तदनुसार, सावली पुलिस ने उसेगांव तहसील में वैनगंगा नदी घाट से अवैध रूप से रेत परिवहन करते समय तीन ट्रैक्टर जब्त किए और 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. आरोपियों से 16 लाख 59 हजार का माल जब्त किया है.

सावली तहसील में पिछले कई दिनों से रेत का अवैध परिवहन चल रहा है. इसी बीच शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे सावली थानेदार जीवन राजगुरु और उनकी टीम को गश्त के दौरान रेत से भरे तीन ट्रैक्टर मिले.

पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर समेत कुल 16 लाख 59 हजार रुपये जब्त कर लिये. एमएच 34 एपी 0127 सुनील केशव बोमनवार (मालिक), ईश्वर जांभुले (चालक), एमएच 34 एम 5672 सतीश मोरेश्वर कोतपल्लीवार (मालिक), दिलीप राऊत (चालक), एमएच 34 बीआर 3932 सुजीत भगवान दंडावार(मालिक), नितिन गेडाम (चालक) संबंधितों पर गौण खनिज रेत चोरी के मामले में आईपीसी 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में सावली के थानेदार जीवन राजगुरु, सब इंस्पेक्टर सचिन मुसले, कांस्टेबल संजय शुक्ला, चंद्रशेखर विदुरकर आदि के नेतृत्व में की गई. आगे की जांच सावली पुलिस कर रही है.