Banned Fish Seized in Rajura

Loading

राजुरा (सं). राजुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तेलंगाना से आ रहे एक ट्रक से प्रतिबंधित मांगूर जाति की 6 टन मछिलयों को जब्त कर उसका निपटारा किया. इस मामले में दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया.

1 फरवरी को पुलिस उपनिरीक्षक पांडुरंग हाके अपने डीबी स्टाफ पुलिस सिपाही बोलगोडवा, रामराव बिंगेवाड, योगेश पिदूरकर के साथ गश्त पर थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आसिफाबाद से राजुरा की ओर ट्रक क्र. ए.पी. -39 यू क्यू -2959 वाहन में शासन द्वारा प्रतिबंधित मांगूर मछलियां लायी जा रही हैं. इसकी जानकारी पुलिस निरीक्षक पारधी को दी गई. उनके मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक महेश बोधले, पुलिस उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गेडाम, पुलिस सिपाही खुशाल टेकाम, किशोर तुमराम, सुनील गौरकार, महेश बोलगोडवार, रामराव बिंगेवाड, योगेश पिदूरकर, तिरूपति जाधव ने ट्रक का पीछा कर ट्रक से 6 टन मांगूर मछलियां जब्त की. 

इस संदर्भ में मत्स्य व्यवसाय विभाग चंद्रपुर से पत्रव्यवहार किए जाने पर मत्स्य विभाग के अधिकारियों की टीम आकर मछलियों की जांच और बताया कि यह मछलियां राष्ट्रीय हरीतलवाद नई दिल्ली प्रतिबंध मांगूर जाति की है. इसलिए यह मानव के लिए घातक होने से जेसीबी की सहायता से खड्डा कर सपूर्ण मछलियों को नष्ट किया गया. ट्रक चालक और उसके दो साथियों पर मत्स्यव्यवसाय अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. आगे की जांच पुलिस  उपनिरीक्षक पांडुरंग हाके कर रहे है.

उक्त कार्यवाही उपविपोअ दिपक साखरे, पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी के मार्गदर्शन में डि.बी इंचार्ज पोउपनि पांडुरंग हाके, पोउपनि महेश बोथले, पोउपनि ओमप्रकाश गेडाम, सप्फौ खुशाल टेकाम, पोहवा किशोर तुमराम, पोहवा सुनील गौरकार, पोशि महेश बोलगोडवार, पोशि रामराव विंगेवाड, पोशि योगेश पिदुरकर, पोशि तिरूपती जाधव ने की.