nagpur-tigress-avnis-offspring-dies-8-days-after-release-into-wild
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर.  चंद्रपुर जिले के भद्रावती तहसील के चालबर्डी (कोंढा) शिव रास्ते के पास वाघीण का शव पाया गया. संबंधित बाघिन की मृत्यु जींदा तार का करंट लगने से हुवी थी. घटना की जांच के पश्चता वनविभाग ने 15 दिनों बाद कोंढा के किसान को वनविभाग ने गिरफ्तार किया है. कोंढा निवासी तुकाराम वामन मत्ते 53 यह आरोपी किसान का नाम है. 

    तुकाराम को कोंढा में स्वयं का खेत है. वन्यप्राणियों से खेती की सुरक्षा के लिए खेती में बाड को 11 केवी का बिजली प्रवाह लगाया था. दौरान 3 जनवरी को 4 वर्ष बाघिन का करंट लगने मृत्यु हो गई. यह घटना पता चलते ही तुकाराम ने मामले को दबाने के लिए खेत में मृत हुवी बाधिन को स्वयं के बैलबंडी पर खेत से डेढ किमी दूरी पर  चालबर्डी शिव सडक पर लाकर डाल दिया. 

    वन विभाग की जांच के पश्चता आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश करनेपर 2 दिन का वनकस्टडी दी है. यह कार्रवाई  वनपरिक्षेत्र अधिकारी एच पी शेंडे, क्षेत्र सहाय्यक एन व्ही हनवते, वनरक्षक प्रशांत गेडाम ने की है.