File Photo
File Photo

    Loading

    तलोधी बा. तलोधी बालापुर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आलेवाही बिट के वाढोणा के किसान उसटू दशरथ येसनसुरे के बैल पर देवारबोली गट क्र. 1272 में शिकार के टोह में छिपे बाघ ने हमला कर अपना शिकार बनाया. मवेशियों के झूंड के साथ बैल वापस नहीं लौट आने पर जब बैल की तलाश की गई तो बाघ के शिकार का मामला सामने आया है.

    इस संदर्भ में तलोधी बा. वनपरिक्षेत्र को इसकी सूचना दी गई. आज शनिवार की सुबह आलेवाही बिट के वनरक्षक एस.बी. पेंदाम ने मौका पंचनामा किया और मौके पर कैमरे लगा दिए गए है. इस समय बैल मालिक, चरवाहा, किसान, वनमजदूर रामदीन, वाहन चालक दीपक बारसाडगे, वनमजदूर राहुल पिद्दुलवार, स्वाव नेचर केअर संस्था के सदस्य उपस्थित थे.

    परिसर के किसानों को भी आगाह किया गया है कि परिसर में बाघ की उपस्थिति को देखत हुए सावधानी बरते और बाघ नजर आने पर तुरंत वनविभाग को सूचित करे. परिसर में गश्त बढा दी गई है.