प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    चंद्रपुर. शनिवार को पुलिस ने फर्जी आईटीआर ( इनकम टैक्स रिटर्न ) बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, या उसे गिरफ्तार किया गया है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. इस मामले में पुलिस अधिक जानकारी देने से कतरा रही है. एसबीआई के 3 अधिकारियों ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी है, जिस पर सोमवार को सुनवाई की संभावना है.

     जिले के अधिकांश बिल्डर्स  में हड़कंप मचा हुआ है, इस मामले की आम लोगों में भी भारी चर्चा देखने को मिल रही है. कुछ बिल्डर्स ने अपने विवादित लोन केस के मामले बैंक में बकाया रकम के पैसे जमा कर निपटा दिए है. फर्जी लोन केस के मामले सिर्फ एसबीआई तक ही सीमित नहीं होने से अन्य बिल्डर्स भी अपनी पोल न खुल जाए इसे लेकर डरे हुए है.

    फर्जी इनकम टैक्स रिटर्न तथा जाली कागजात पेश कर लोन हासिल कर भारतीय स्टेट बैंके को करोड़ों की चपत लगाने के सनसनीखेज मामले में बैंक के कई बड़े अधिकारी शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है.

    यह मामला बेहद बड़ा होने से पुलिस इस मामले की बेहद बारीकी से जांच कर रही है, जांच जैसे जैसे आगे बढ़ती जा रही है, इस मामले में एसबीआई के कई बड़े अधिकारियों के नाम सामने आ रहे है. 

    पुलिस को इस मामले में एसबीआई के अधिकारियों समेत जिले में कार्यरत कई बिल्डर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वैल्यूअर्स की तलाश है, यह मामला पूर्णत टेक्निकल होने से पुलिस मामले की बेहद सावधानी से जांच कर कदम उठा रही है. पुलिस के पास फिलहाल एसबीआई से संबंधित 44 फर्जी लोन केस जांच के लिए है, जिनकी संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है. जैसे जैसे और लोन केस के अधिक फर्जी मामले सामने आते जाएंगे, आरोपियों की संख्या भी उसी तादाद में बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

    इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें  एसबीआई की बापट नगर शाखा के एटीएम प्रबंधक पंकजसिंह किशोरसिंह सोलंकी, बैंक के कवठाला शाखा प्रबंधक विनोद केशवराव लोटलवार, तथा बैंक की अकोला शाखा में कार्यरत देवीदास श्रीनिवास कुलकर्णी समेत फर्जी कागजातों पर कर्ज उठाने वाले श्वेता महेश रामटेके, बाबुपेठ, वंदना विजय बोरकर, नगिनाबाग़, योजना शरद तिरणकर, डीएसके ग्रीन म्हाडा कॉलनी, शालिनी मनीष रामटेके, भद्रावती, मनीषा विशाल बोरकर, भद्रावती, वृंदा कवडू आत्राम, डीएसके कॉलोनी वरोरा, राहुल विनय रॉय, माजरी, गजानन दिवाकर बंडावार, धाबा, राकेशकुमार रामकरण सिंह, सास्ती, गणेश देवराव नैताम, कोसारा तथा गीता गंगादीन जागेट, घुग्घुस , लालपेठ कालरी निवासी रामप्रवेश यादव, प्रकाश जुमडे, घुग्घुस निवासी निलीमा जुमडे, आजाद वार्ड राजुरा निवासी मया काशेट्टीवार, बंडू भगत, आशिष भगत, बंडू लांडगे, शीला लांडगे, भद्रावती का समावेश है.