रेत चोरी मामले में सभापती ठाकरे गिरफ्तार, चार दिन की पुलिस कस्टडी

Loading

चंद्रपुर. भद्रावती कृषी उपज बाजार समिति के सभापती वासुदेव ठाकरे को रेत चोरी मामले में मंगलवार को 16 जुन की शाम चालक समेत गिरफ्तार किया गया. उन्हे न्यायालय में पेश करने पर 4 दिन की पुलिस कस्टडी सुनायी है. 

तहसील में कई दिनेां से अवैध रेत चोरी का मामला चर्चा में है. मामले में महसुल विभाग की कार्यपध्दती पर प्रश्नचिन्ह खडे किए गए है. दौरान इस संदर्भ में तहसीलदार महेश शितोले ने पुछतांछ कर पुलिस स्टेशन में कुनादा घाट में रेत चोरी का अपराध दर्ज किया था. पुलिस ने जांच कर मंगलवार को हायवा ट्रक समेत चालक संतोष चिकराम किरण साहु, अनिल केदाम समेत, वासुदेव ठाकरे को गिरफ्तार कर चार दिन की पुलिस कस्टडी सुनायी है. जांच एपीआय संतोष मस्के कर रहे है.