
- 770 अब भी एक्टीव
चंद्रपुर. जिले में पिछले 24 घंटे में 98 लोगों ने कोरोना पर विजय पायी है. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जबकि 100 नये कोरोना मरीज शामिल हो गए. एक कोरोना मरीज की मौत हो गई.
जिले में अब तक कुल प्रभावितों की संख्या 21 हजार 557 पर पहुंच गई है. साथ ही शुरूआत से अब तक कोरोनामुक्त होनेवाले मरीजों की संख्या 20 हजार 448 है. वर्तमान में 770 प्रभावितों पर उपचार शुरू है. जिले में अब तक एक लाख 62 हजार 142 नमूनों की जांच की गई. इसमें से एक लाख 38 हजार 560 नमूने निगेटीव आये है.
आज मृत में नागभीड़ तहसील के 60वर्षीय व्यक्ति का समावेश है. जिले में अब तक 339 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. इसमें से चंद्रपुर जिले के 312, तेलंगाना का एक, बुलढाणा का एक, गडचिरोली के 16 , यवतमाल के सात, भंडारा का एक, वर्धा के एक मरीज का समावेश है.
आज मिले 100 मरीजों में चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र से 49, चंद्रपुर तहसील से 3, बल्लारपुर से 3, भद्रावती से 11, ब्रम्हपुरी से 4, नागभीड़ से 1, सिंदेवाही से 4, मूल से 8, सावली से 1, राजुरा से 5 , चिमूर से 4, वरोरा से 5, कोरपना से 2 मरीजों का समावेश है.