बकाया पानीपट्टी नहीं भरनेवाले 65 ग्राहकों के कटे नल कनेक्शन, वसूली पथक की सख्त कार्रवाई

    Loading

    • कर में अब आगे कोई भी छूट नहीं

    चंद्रपुर. पानीपट्टी कर नहीं भरनेवाले 65 लाभधारकों के नल कनेक्शन चंद्रपुर महानगर पालिका की ओर से बंद किए गए है. कर तुरंत भरे अन्यथा नल कनेक्शन कटौती के लिए तैयार रहे ऐसा संदेश मनपा की ओर से दिया गया है. पानी कर की वसूली बडे पैमाने पर बकाया होने से मनपा की ओर से कर वसूली मुहिम निरंतर चलायी जा रही है.

    पानी कर वसूली के लिए मनपा द्वारा 12 पथक गठित किए गए है. आर्थिक वर्ष 2022-23 के लिए 12.97 करोड बकाया और मांग 5.45 करोड की है कुल 18.43 करोड पानी कर की वसूली बकाया है. इससे पूर्व शहर के नलधारकों ने बकाया कर भरने के लिए महानगर पालिका के माध्यम से छूट दी जाती थी. इसके अंतर्गत 31 अक्टूबर तक कर एकमुश्त भरे जाने पर 10 प्रश, जबकि 1नवंबर 2022 से  31 दिसंबर 2022 तक पानी कर एकमुश्त भरने पर वर्तमान आर्थिक वर्ष के लिए 5प्रश की छूट दी गई थी. साथ ही मोबाईल संदेश, ऑटो संदेश, फोन, सोशल मीडिया आदि विभिन्न माध्यम से साथ ही प्रत्यक्ष भेट देकर पानीकर भरने के लिए आहवान किया गया था.

    इसके बाद भी बकायादारों के मनमानी के कारण कर वसूली बडे पैमाने पर बकाया है. इसलिए मनपा के 51 अधिकारी_ कर्मचारियों के 12 पथक गठित किए गए है. बकाया कर वसूली साथ ही बकाया नहीं भरने पर नल कनेक्शन कटौती करने की कार्यवाही की जाएगी. 

    नलधारक बकाया कर प्रियदर्शनी चौक, पानी की टंकी स्थित मनपा के जलापूर्ति कार्यालय, झोन कार्यालय क्र. 1 संजय गांधी मार्केट सिविल लाईन्स, जोन कार्यालय क्र. 2 कस्तूरबा भवन सात मंजिल इमारत गांधी चौक, झोन कार्यालय क्र. 3 देशबंधू चित्तरंजन  दास प्राथमिक स्कूल बंगाली कैम्प में स्वीकारें जा रहे है. इसी तरह मनपा के वेबसाईट पर ऑनलाईन कर भरा जा सकता है. शहर के नागरिक नल कनेक्शन कटने से पूर्व तुरंत कर भरे ऐसा आहवान मनपा ने किया है.