नागभीड़ तहसील गीला अकाल घोषित करें, कांग्रेस कमेटी की मांग

    Loading

    नागभीड़. निरंतर हो रही बारिश के कारण साथ ही ऐन धान निकलने के समय ही फसल पर रोगराई होने के कारण किसानों का काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. इसके चलते इस वर्ष धान का प्रमाण कम होगा. शासन नागभीड़ तहसील में गीला अकाल  घोषित करें ऐसी मांग नागभीड़ तहसील कांग्रेस कमेटी की ओर से आज सोमवार को तहसीलदार को निवेदन सौपकर की गई.

    इस समय नागभीड़ तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण देशमुख,उपाध्यक्ष रमेश ठाकरे, किशोर समर्थ, जिला कांग्रेस महासचिव प्रा अमीर धम्मानी, जि.प. सदस्य खोजराम मरस्कोल्हे, वरिष्ठ नेता प्रा. मोहन जगनाडे, सहसचिव यशवंत भेंडारकर, सुधाकर पेंदाम, नागभीड़ युवक शहर अध्यक्ष अमित संदोकर, हरिश मुले, संजय अगडे, विजय अमृतकर, संजय साखरकर, घनश्याम नवघडे, बल्लू गेटकर, मधु बावनकर, नंदेश्वर सातपैसे, बंटी भंडारकर, भूषण भेंडारकर, बबनराव धारणे, मुकरू महाडोले, रवि पेंटर, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.