File Photo
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर. खेत में काम कर रही महिला पर जंगली सूअर के अचानक हमला कर दिया जिसमें महिला किसान गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह घटना 27 अगस्त की शाम 4.30 बजे मूल तहसील के वेजगांव में घटी है.  घायल महिला का नाम सुनंदा नामदेव लेनगुरे (54) है.

    मूल तहसील में जंगली जानवरों ने दहशत मचा रखी है. बाघ, तेंदुआ, जंगली सुअर जैसे जानवरों के हमले अक्सर होते रहते है. इस प्रकार की घटनाओं में अनेक लोग घायल हो चुके है. जंगली जानवर पालतु जानवरों को भी अपना शिकार बनाते है ससे किसानों को बडी दिक्कत आ रही है. भेजगांव निवासी सुनंदा लेनगुरे अपने खेत में काम कर रही थी अचानक जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया . गंभीर घायल महिला को उपचार के लिए मूल उपजिला अस्पताल में दाखिल किया गया.

    इस घटना के एक दिन पूर्व ही चितेगांव में एक युवा किसान पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था. उसका उपचार जिला सरकारी अस्पताल में शुरु है. बार बार हो रहे जंगली जानवरों की वजह से किसानों में दहशत फैल गई है. इसलिए जानवरों के बंदोबस्त की मांग की है.