Bribe
प्रतीकात्मक फोटो

Loading

चंद्रपुर. जिले में नागाला स्थित महिला पटवारी प्रणाली अनिल तुंडूरवार को 4 हजार की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने गिरफ्तार कर लिया. चंद्रपुर तहसील के पोस्ट धानोरा पिपरी के तहत आने वाले ग्राम सिदूर के एक किसान की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है.

शिकायतकर्ता किसान की ग्राम सिदूर में पुश्तैनी खेती है. उनके पिता ने यह जमीन शिकायतकर्ता तथा उनकी पत्नी और बेटे के नाम पुरस्कार स्वरूप दी थी. बख्शीस पत्र के बाद उक्त किसान पुत्र फेरफार हेतु नागाला पटवारी कार्यालय के चक्कर काट रहे थे. इस काम के लिए उन्हें नागाला की पटवारी प्रणाली अनिलकुमार तुंडूरवार ने 5 हजार की रिश्वत मांगी थी. बात 4 हजार पर तय हुई थी.

किसान पुत्र ने इस बात की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के पास की थी. प्राप्त शिकायत के आधार पर एन्टी करप्शन विभाग के अधिकारियों ने जाल बिछाकर पटवारी प्रणाली तुंडूरवार को शिकायतकर्ता से 4 हजार की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.