Leopard
File Pic

    Loading

    चिमूर. नेरी समीप बोथली में शनिवार की रात 8 बजे बजे बिजली जाते ही तेंदुए ने घर के आंगन बांधी बकरी पर हमला कर दिया. जिसमें बकरी की मौत हो गई है. बकरी की आवाज सुनकर परिवार घर के बाहर आया तो तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला है. किंतु गांव तक तेंदुआ आने से दहशत फैल गई है.

    उध्दव हजारे का घर गांव के अंतिम छोर पर है. रोज की भांति शनिवार की शाम उसने अपनी बकरी को बांध रखा था. किंतु बेमौसम बरसात की वजह से बार बार बिजली खंडित हो रही थी. इसलिए घर के लोग भीतर थे. उस समय पर तेंदुए ने बकरी को बाहर बांधी देखा था और पास के खेत में घुम रहा था. रात 8 बजे जैसे ही बिजली गई तेंदुए ने बकरी पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई.

    सूचना मिलने पर आज वनरक्षक श्रीकृष्ण नागरे ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर पंचनामा किया. किंतु इस घटना से गांव में दहशत फैल गई है. ग्रामीणों ने तेंदुए के बंदोबस्त की मांग की है.