Congress, Vijay Wadettiwar

Loading

ब्रम्हपुरी (सं). केन्द्र की मोदी सरकार केवल धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है. विकास की ओर सरकार कोई ध्यान नहीं है. देश में महंगाई आसमान छू रही है. इससे जनता त्रस्त हो गई है. कांग्रेस पार्टी के प्रति नागरिकों का आकर्षण बढ़ रहा है. ब्रम्हपुरी शहर सहित तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के सैकडों महिला, युवक और पुरूषों ने कांग्रेस में प्रवेश किया. राज्य के विपक्ष के नेता एवं ब्रम्हपुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय वडेट्टीवार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर उनके नेतृत्व पर विश्वास रखकर उन्होने पार्टी में प्रवेश किया.

इस समय प्रमुखता से पूर्व जि.प. अध्यक्ष सतीश वारजूकर, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हसन गिलानी, पूर्व जि.प. अध्यक्ष अजय कंकडालवार, तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खेमराज तिडके, पूर्व जि.प. सदस्य डा. राजेश कांबले, नगर परिषद के गटनेता विलास विखार, नगरसेवक डा. नितिन उराडे, शहर कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष सुधाकर पोपटे, महिला कांग्रेस की सुधा राऊत सहित अन्य उपस्थित थे.

इस अवसर पर पार्टी प्रवेश किए जाने पर शहर के हनुमाननगर, गांधीनगर, सुंदरनगर, संत रविदास चौक, पेठवार्ड गौतमनगर इन प्रभाग सहित तहसील के नान्होरी, अहेरनवरगांव के महिला, युवक एवं पुरूषों का समावेश रहा. कार्यक्रम में अहेरनवरगांव के उपसरपंच जितेंद्र करहाडे, सचिन करहाडे, सोनू पठान, किशोर वलके, निशा नागदेवते, वंदन चहांदे, प्रमिला धनविजय आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी में प्रवेश किया है.