Tiger Attack

Loading

मूल: मूल तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम नांदगांव निवासी भेड पालन कर्ता भेडीयों को चराने पत्नी व बेटे के साथ घोसरी लालहेटी परिसर गए थे. तभी रात होने के कारण खेत में ही भेडीयों के साथ सो गए. उसी दौरान बाघ ने  सो रही महिला वेणु दुरकीवार पर हमला कर दिया. पती सुरेश दुरकीवार व पुत्र पंकज दुरकीवार बाजु में ही सोए हुवे थे. महीला के चिल्लाने से वह जाग गए. तीनों ने बाघ का जमकर मुकाबला किया. संघर्ष के पश्चात बाघ वहां से भाग निकला. परंतु इसमें तीनों पती, पत्नी व बेटा घायल हो गए. 

घटना की सूचना ग्रामिणों ने पोंभूर्णा वनक्षेत्र अधिकारीयों से करने पर तत्काल घटनास्थल पहुचकर तीनों घायलों को उपचार हेतु चंद्रपुर जिला अस्पताल मे भेजा गया. बरसात के मौसम मे किसानो खेतीहर मज़दुरो में इस हादसे को लेकर दहशत व्याप्त है .बाघ की दहशत के कारन इस ईलाके का धान रोपन पुरी तरहा ठप्प सा हो गया है.