अवैध रेत तस्करी करनेवाले ट्रैक्टर ने पिता-पुत्री को कुचला

    Loading

    • चिंतलधाबा में घटी घटना, दोनों गंभीर

    पोंभूर्णा. धान कटाई के लिए लगनेवाला हंसिये की विक्री करनेवाले दुपहिया सवार पिता-पुत्री को अवैध रेत तस्करी करनेवाले तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुत्री का दायां पैर फैक्चर हो गया जबकि पिता का हाथ फैक्चर हो गया. यह घटना आज 30 अक्टूबर को सुबह 9 बजे घटी.

    पोंभूर्णा तहसील में रेत की तस्करी शुरू है. यहां वढकूली नाले से रेत चेारी कर चिंतलधाबा की ओर जा रहे एक रेत तस्कर ट्रैक्टर क्र. एमएच 34 बीजी 2315 के चालक लक्ष्मण नेवारे ने मोटरसाइकिल क्र. एमएच 34 आर 9943 से धान कटाई का हंसिया बेचने जा रहे राजू मेश्राम 38 और उसकी पुत्री धनश्री मेश्राम 10 दोनों को जगन्नाथ बाबा मंदिर के पास मोड़ पर ठोस मार दी.

    इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को गंभीर अवस्था में तत्काल पोंभूर्णा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भरती किया गया. उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें चंद्रपुर रैफर किया गया.