(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

Loading

चंद्रपुर.  गोवंश को वाहन में भरकर ले जाने की गुप्त सूचना मिलने पर आज 8 अप्रैल की मध्यरात 1 बजे के दौरान मूल दिशा से गोंडपिपरी की ओर जानेवाले मार्ग पर खेडीफाटा में नाकाबंदी कर मूल से आ रहे कंटेनर आयशर ट्रक क्र. टी.एस. 12 यूडी 2780 को रोका गया तो वाहन चालक पुलिस को देखकर वाहन छोडकर भाग निकला. ट्रक के कंटेनर की जांच गई तो कंटेनर में कुल 36 गोवंश जाति के जानवर अत्यंत निर्दयता से बांध रखे हुए नजर आये.

वाहन में मौजूद कुल 36 गोवंश जानवर जिनकी कीमत 3 लाख 60 हजार रुपये और आयशर ट्रक  की कीमत अंदाजित 10 लाख कुल 13 लाख 60 हजार रुपये का माल जब्त किया गया. जब्त गोवंश को गोशाला भेज दियाग या. इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह परदेशी, अप्पर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधू के  मार्गदर्शन में थानेदार आशिष बोरकर के नेतृत्व में हवालदार दर्शन लाटकर, विशाल दुर्याधन, मोहन दासरवार ने की.