मनपा में भाजपा को सत्ता से बाहर करने संयुक्त रणनीति, सेना, कांग्रेस, राकां की हुई बैठक

    Loading

    चंद्रपुर. आगामी मनपा चुनाव में हर हाल में भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने एक संयुक्त रणनीति अपनाने का निर्णय लिया है.

    उक्त तीनों दलों के जिलाध्यक्षों ने शुक्रवार को एक संयुक्त बैठक लेकर मनपा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने की दृष्टि से क्या रणनीति अपनाई जानी चाहिए इस पर विचार विमर्श किया. 

    राज्य में मनपा चुनाव में तीनों दलों की गठबंधन को लेकर क्या भूमिका होती है, तीनों दल स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ते है या चुनाव पश्चात गठबंधन करते है इसकी प्रतीक्षा कर आगे की रणनीति तय करने का निर्णय इस बैठक में स्थानीय पदाधिकारियों ने लिया. पार्टी आलाकमान चाहे जो निर्णय ले, स्थानीय स्तर पर मनपा में किसी भी हाल में भाजपा को सत्ता से दूर करने पर इस बैठक में पदाधिकारियों की एक राय बनी.

    इस बैठक में कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष रामु तिवारी, शिवसेना के जिला प्रमुख संदीप गिर्हे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष राजीव कक्कड़ उपस्थित थे.