In Maharashtra, 65 people died in just 9 months in wild animal attacks, 23 tigers died in 6 months, the state government said
File Photo

    Loading

    गोंडपिपरी. जिले में तेंदूपत्ता का काम शुरु हो गया है. इससे ग्रामीणों को कुछ दिनों का रोजगार मिलता है. किंतु उनकी जान को भी खतरा होता है इसी प्रकार आज रविवार की सुबह 7.30 बजे तेंदूपत्ता तोड रहे गोपाल दिवाकर आत्राम नामक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया.  जिससे वह घायल हो गया उसे उपचार के गोंडपिपरी अस्पताल में दाखिल किया गया है.

    आज सुबह दुबारपेठ निवासी गोपाल अन्य लोगों के साथ पास के जंगल में तेंदूपत्ता तोडने गया थ. वहां पत्ता तुडाई के समय पर झाडियों में दबिश देकर बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया. उसने और आस पास के लोगों ने शोर मचाया तो बाघ जंगल में भाग गया. घायल गोपाल को तत्काल ग्रामीण अस्पताल गोंडपिपरी में दाखिल किया गया. 

    पानी की तलाश में भटकते जानवर

    तेज ग्रीष्मकाल की वजह से जंगल के जलस्त्रोत सूख जाते है. पानी की तलाश में जंगली जानवर रिहायशी बस्ती के पास आ जाते है. संभावता यह बाघ भी इसी प्रकार आ गया होगा और गोपाल पर हमला कर दिया.