तेंदुआ के हमले में 3 बकरी व कुत्ते की मौत, जनकापुर में तेंदुआ का आतंक

    Loading

    तलोधी बा. नागभीड वनपरिक्षेत्र के जनकापूर में पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ का आतंक मचा हुवा है. इसी बीच शनिवार की रात तेंदुआ ने दयाराम गुरनूले की तीन बकरीयों पर हमला किया जिसमें उनकी मौत हो गई. तत्पश्चात तेंदुआ जंगल की ओर फरार हो गया. तो कुछ दूरी पर कृष्णाजी काशीवार की परिसर में घूसकर उनके पालतु कुत्ते पर हमला किया जिसमें कुत्ते की मौत हो गई.

    फिलहाल धुपकाले के दिन शुरू होने से ग्रामिण क्षेत्र के कई परिवार के व्यक्ति बाहर अंगण में सोते है. ऐसे में तेंदुआ का मनुष्य पर हमला करने पर जिवीत हानी की संभावना होती है. गांव में आ रहे तेंदुआ का त्वरित बंदोबस्त करने की मांग पूर्व उपसरपंच सचिन मसराम, पूर्व ग्रा.प. सदस्य राहुल रामटेके, प्रतिष्ठीत नागरीक कृष्णाजी काशीवार, विवादमुक्त समिति अध्यक्ष गिरिधर बोरकर, सागर काशीवार ने की है. 

    घटना की जानकारी वनरक्षक जी.एम नवघडे को मिलते ही घटनास्थल को भेट देकर पंचनामा किया. जनता को सावध रहने का आह्वान इस समय वनविभाग ने किया है.