पवार के घर पर हमले की घटना पर भडके राकांपा पदाधिकारी, प्रदर्शन कर जताया विरोध

    Loading

    चंद्रपुर. राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के घर हुए हमले के निषेध में चंद्रपुर में आंदोलन किया गया. राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुंबई स्थित सिल्वर ओक निवास स्थान पर कुछ लोगों ने हमला किया था. 

    इस घटना के निषेधार्थ 9 अप्रैल 2022 को चंद्रपुर शहर और चंद्रपुर ग्रामीण राष्ट्रवादी कालेज की ओर से चंद्रपुर के जटपुरा गेट के पास महात्मा गांधी पुतले के पास शहर जिलाध्यक्ष राजीव कक्कड और ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेंद्र वैद्यक के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया. आंदोलन करते हुए वकील सदावर्ते के खिलाफ घोषणाएं दी गई.

    पवार के निवासस्थान पर जो हमला किया गया उसके पीछे मुख्य सूत्रधार कौन इसकी जांच कर उस पर कठोर कार्रवाई करने की मांग का निवेदन पुलिस अधीक्षक चंद्रपुर को निवेदन सौपा गया. 

    आंदोलन में वरिष्ठ नेता हिराचंद बोरकुटे, विधानसभा अध्यक्ष सुनील काले,महिला जिलाध्यक्ष बेबी उईके, ओ बी सी जिलाध्यक्ष आरिकर,  वरिष्ठ नेता दीपक जयस्वाल, महिला शहर अध्यक्ष शालिनी महकुलकर, पिदूरकर ,शशिकांत देशकर, सतीश मिणगुलवार,प्रियदर्शन इंगले,विपील झाडे, प्रवीण जुमडे,अभिनव देशपांडे,नौशाद सिद्दिकी,पुजा शेरकी,शिल्पा कांबले,प्रज्ञा पाटील,संभाजी खेवले,निसार शेख,कुमार पॉल,विनोद लभाने, वालके,रेखा जाधव,वंदना आवले, नगरसेविका मंगला आखरे, धनंजय दानव,ज्योति रंगारी,राजू आखरे,,अमित गावंडे,राहुल देवतले, देवा धामंगे निमेश मानकर, किसन झाडे,, प्रदीप रत्नपारखी,केतन जोरगेवार, सतीश मांडवकर,मनोज सोंनी,केतन जोरगेवार, राहुल वाघ कुणाल धेंगरे,पंकज मेंढे,मुन्ना तेमबुरकर,हर्षल भुरे,स्नेहल नगराळे,तुषार बिस्वास,अक्षय सुखदेव,विपील लभाने,किरण कच्चवर,मिथुन हलदार, तसेच राष्ट्रवादी काँग्रेस के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

    वरोरा में तहसील अध्यक्ष मोरेश्वर टेमुर्डे, विधानसभा अध्यक्ष विशाल पारखी, जयंत टेमुर्डे, बंडू डाखरे, रंजना पारशिवे के नेतृत्व में आंदोलन किया गया. नागभीड में तहसील विनोद नवघडे, नागभीड तहसील अध्यक्ष रियाज शेख, युवक शहर अध्यक्ष शाहरूख शेख, भाऊराव डांगे के नेतृत्व में आंदोलन किया गया. राजुरा में तहसील अध्यक्ष संतोष देरकर, रकीब शेख के नेतृत्व में आंदोलन किया गया.