NCP Agitation Against opichand Padalkar

Loading

  • मानसिक रूप से विक्षिप्त पडलकर के इलाज का खर्च उठाएगी एनसीपी 

चंद्रपुर. राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान करनेवाले बालिश और मतिमंद गोपीचंद पडलकर के विरोध में चंद्रपुर में जोडे मारो विरोध प्रदर्शन किया गया. 

राकांपा के नेता, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बार-बार बहुत निचले स्तर पर आलोचना करने वाले पडलकर का स्थानीय चौक में नारे लगाकर विरोध किया गया. पिछले विधानसभा चुनाव में अजित पवार के खिलाफ लड़नेवाले गोपीचंद पडलकर की सीट बारामतीवासियों ने जब्त कर ली थी. पडलकर अभी तक उस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. बार-बार लगने वाले सदमे की वजह से पडलकर बेहुदा बयान कर रहे है. उन्हे उपचार की आवश्यकता है व इसके लिए लगनेवाला खर्च राष्ट्रवादी कांग्रेस उठाएगी ऐसी घोषणा की गई. 

राजनीति में एक-दूसरे की आलोचना अपेक्षित है, लेकिन बार-बार व्यक्तिगत और अत्यंत निम्न स्तर की आलोचना अशिष्टता का प्रतीक है. पडलकर की मंगलवार को प्रतिमा पर जोडे मारकर निषेध किया गया. 

आंदोलन का नेतृत्व राकांपा जिलाध्यक्ष नितिन भटारकर ने किया. आंदोलन में शहर जिलाअध्यक्ष राजीव कक्कड़, विधानसभा अध्यक्ष सुनील काले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत उपरे, रायुका शहर जिला अध्यक्ष अभिनव देशपांडे, अल्पसंख्यक प्रभाग शहर जिला अध्यक्ष नौशाद भाई, ओबीसी सेल नीलेश उपरे, पूर्व उपाध्यक्ष संजय खेवले, पंचायत समिति सदस्य पंकज ढेंगरे, पूर्व सरपंच अमोल ठाकरे, गणेश बावने, संजय सेजुल, रोशन फुलझेले, संदीप बिसेन, तिमोटी बंडावार, अंकित ढेंगारे, सौरभ घोरपड़े, मुन्ना टेंभुरकर, साहिल शेख, फरहान शेख ने सहभागी हुवे थे.