शिंदे-फडणवीस सरकार के खिलाफ रायुकां व शिवसेना का आंदोलन

    Loading

    • रायुकां का कलेक्ट्रेट पर पर विरोध मोर्चा तो शिवसेना का मनपा समक्ष आंदोलन 

    चंद्रपुर. गुजरात के प्रति ईमानदारी दिखाने के लिए शिंदे-फडणवीस सरकार ने महाराष्ट्र राज्य के पुणे में होने जा रहे वेदांता ग्रृप व फाक्सकान की साझेदारी होनेवाला सेमीकंडक्टर निर्माण परियोजना को गुजरात में स्थानांतरित करने के निर्णय पर मौन सहमति दे दी है. वेदांता ग्रुप और फॉक्सकॉन कंपनी के बीच साझेदारी में बीस अरब डॉलर के निवेश वाली परियोजना सरकार के चापलूसी भरे फैसले के कारण आज महाराष्ट्र के हाथ से निकल गई है. इसके विरोध में राकांपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नितिन भटारकर के नेतृत्व में जिलाधिश कार्यालय पर कई युवाओं के साथ निषेध मोर्चा निकाला गया. 

    अगर यह परियोजना महाराष्ट्र में होती तो महाराष्ट्र में करीब बीस अरब डॉलर यानी एक लाख अड़तालीस हजार करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होता और करीब एक लाख पचास हजार युवाओं को इससे रोजगार मिल पाता. लेकिन भाजपा के इशारे पर कठपुतली की तरह नाचने वाले और अपने द्वारा दिए गए माइक्रोफोन से जितना बोलते हैं, पहले दिन से ही महाराष्ट्र की जनता खुली आंखों से देख रही है.

    2014 में हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा करने वाली भाजपा सरकार ने अपने आठ साल के कार्यकाल में दो करोड़ युवाओं को रोजगार नहीं दिया.  इसके विपरीत, कई सरकारी संस्थानों के निजीकरण ने कई युवाओं को बेरोजगार कर दिया. हालांकि बीजेपी नेता इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं.

    देश का सबसे बड़े महाराष्ट्र राज्य से केंद्र को अधिकतम जीएसटी देता है, इसलिए स्थानीय भाजपा नेता इसका जवाब नहीं देते हैं कि केंद्र सरकार जानबूझकर महाराष्ट्र के मामले में ही ऐसा विरोधी रुख क्यों अपनाती है. 

    शिंदे फडणवीस सरकार के खिलाफ कई सवाल उठाकर और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर की मांग करते हुए मंगलवार को राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नितिन भटारकर के नेतृत्व में जिलाधिश कार्यालय पर भव्य मोर्चा निकाला गया. 

    संबंधित मोर्चा में राष्ट्रवादी कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष राजीव कक्कड़, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष अभिनव देशपांडे, कामगार सेल के जिलाध्यक्ष फैयाज शेख, विधानसभा अध्यक्ष सुनील काले, राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुजीत उपरे, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष नौशाद शेख, रायुकां जिला उपाध्यक्ष तिमोती बंडावार , पूर्व सरपंच अमोल ठाकरे, कुमार पाल, विहुल कछेला, कामगार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष संजय सेजुल, पंचायत समिति सदस्य पंकज ढेंगरे, समूह सदस्य आकाश खन्नाडे, अंकित ढेंगरे, तहसील अध्यक्ष राहुल आवाले, विधान सभा अध्यक्ष आकाश निरथवार, राविकां शहर अध्यक्ष कोमिल मडावी, पंकज रत्नापारखी, किशोर सिडाम, विक्की रायपुरे, सिद्धू खोटे, राकेश रापेलीवार, चेतन अनंतवार, ऋतिक मडावी सहित राकांपा के पदाधिकारी और स्थानीय युवा मौजूद थे.

    राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार बेरोजगारों को सडकों पर लायेगी- गिर्हे

    पिछले ढाई वर्ष में महाविकास आघाडी ने कोवीड 19 में महामारी के अत्यंत बिकट स्थिति में स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराकर राज्य के नागरीकों को उचित न्याय दिया. परंतु बीते ढाई महीनों में सुरत गुवाहाटी गोवा उसके बाद मुंबई ऐसा सफर करते हुए शिंदे गुट ने भाजपा के साथ सरकार बनाकर राज्य में बेरोजगारी बढाने का प्रया कर रहे है. राज्य का वेदांता व फाक्सकान 260 करोड का प्रकल्प राज्य के बाहर ले जाकर गुजरात केंद्र सरकार की सलाह से यह सरकार 50 खोके अब बोके बन गए है. अब बेरोजगार अधिक बेरोजगार बनेंगे ऐसा आरोप शिवसेना जिला प्रमुख संदिप गिर्हे ने गांधी चौक मनपा के सामने आयोजित निषेध आंदोलन में किया है. संभाजी ब्रिगेड, शिवसेना, भिमआर्मी संविधान रक्षक दल की ओर से यह आंदेालन किया गया. आंदोलन के दौरान शिंदे भाजपा सरकार जोरदार हमला करते हुवे घोषणाबाजी की गई. 

    आंदोलन में शिवसेना जिलाप्रमुख संदिप गिर्हे, महानगरप्रमुख् सुरेश पचारे, तहसील प्रमुख संतोष जरूले, शिवसेना नेता स्वप्नील काशीकर, युवासेना जजिला समन्वयक विक्रांत सहारे, जिला महासचिव विजय धोबे, सुमित अग्रवाल, वैभव काले, सुजित पेंदोर, संभाजी बिगेड के विनोद थेरे, चंद्रकांत वैद्य, दिलीप चोधरी आदि सहभागी हुवे थे.