File Photo

Loading

चंद्रपुर. चंद्रपुर- मूल मार्ग पर ताडोबा अंधार वाघ परियोजना के बफर जोन अंतर्गत आनेवाले लोहारा जंगल में बाघ ने सुरक्षा रक्षक पर हमला कर दिया. जिसमें सुरक्षा रक्षक की मृत्यु हो गयी. मृतक सुरक्षा रक्षक का नाम पुरूषोत्तम बोपचे 40 है. वह इंदिरा नगर का निवासी है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदिरा नगर निवासी पुरूषोत्तम बोपचे यह स्थानीय एमईएल स्टिल उद्योग में सुरक्षा रक्षक के तौर पर कार्यरत था. सुबह पुरूषोत्तम उद्योग के सामने हनुमान मंदिर में पुजा करने गया था. पुजा के लिए वह फुल तोडने हेतु लोहारा जंगल परिसर में गया. वहां पहले झाडीयों में छिपे बाघ ने पुरूषोत्तम पर हमला कर दिया.

काफी समय होने के बावजूद पुरूषोत्तम घर नही आने पर परिवार के सदस्यों ने आसपास तथा उसके कार्यस्थल पर पुछताछ की. परंतु कही पर भी पुरूषोत्तम का पता नही चल पाया. अंत में पास के ही हनुमान मंदिर के आसपास तलाशने पर पुरूषोत्तम का शव पाया गया. इस संदर्भ में वनविभाग केा सूचना दी गई. वनविभाग टिम ने घटनास्थल पहुचकर पंचनामा किया व शव को परिवार समक्ष सौप दिया.