File Photo
File Photo

    Loading

    तलोधी बा. आज रविवार की दोपहर नागभीड़ वन क्षेत्र के कचेपार बिट कक्ष क्र. 67 धामनगांव माल में एक चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें चरवाहा मामूली रूप से जख्मी हुआ.

    प्राप्त जानकारी अनुसार धामनगांव माल निवासी सोमा श्रावण मलावी 65 हमेशा की तरह अपनी बकरियां लेकर जंगल में गया था. बकरियां चराते समय श्रावण पर अचानक झाडियों में दुबके हुए 9 माह के बाघ ने पंजा मार दिया और झाड़ियों में जा छिपा. श्रावण तुरंत बकरियां लेकर वापस घर और लौटा और इस घटना की जानकारी वनविभाग को दी. 

    जानकारी मिलने पर राऊंड आफिसर आर. गायकवाड, वनरक्षक एस.एस गौरकार उसके घर पहुंचे और पंचनामा कर तत्काल आर्थिक सहायता देकर आगे केउपचार के लिए उसे एक व्यक्ति के साथ चंद्रपुर रवाना किया. बाघ के शावक के साथ उसकी मां भी आसपास होने के अंदेशे के चलते वनविभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की चेतावनी दी है. साथ ही गांव में भी पूरी सतर्कता बरतने को कहा है.