मृतक के परिवार को शिवसेना ने दिलायी आर्थिक सहायता

    Loading

    चंद्रपुर. एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत एक वाहन चालक की वाहन चलाते समय हार्ट अटैक आने से उसकी मृत्यु हो गई. परंतु कस्ट्रक्शन कंपनी के प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता देने से टालमटोल करने पर शिवसेना महीला आघाडी जिला संघटीका उज्वला नलगे की मध्यस्थता से 6 लाख रूपए की आर्थीक सहायता मृतक के लडकी का दिलायी. 

    चंद्रपुर के लहूजी नगर निवासी निलकंठ जुमानाके (52) एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे. ट्रक चलाते समय अस्वस्थ महसूस लगने लगा. इसके बाद उन्होने ट्रक को रोककर इसकी सूचना कंपनी को दी. कंपनी के कर्मचारीयों ने घटनास्थल पहुचकर उन्हे अस्पताल पहुचाया परंतु उसके पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी. कोरेाना के दौरान वाहन चालक निलकंठ जुमनाके की पत्नी की मृत्यु होने से उनकी पुत्री बेसहारा हो गयी थी.

    इस संदर्भ में मृतक को आर्थीक सहायता करने में कंपनी ने टालमटोल किया. इसक सूचना शिवसेना महीला आघाडी जिला संघटीका उज्वला नलगे को मिलने में मृतक का शव कंस्ट्रक्शन कंपनी में रखा गया. जब तक आर्थीक मुआवजा नही मिलता शव को ना उठाने की भूमिका ली गई. शिवसेना की आक्रमक भूमिका देखते हुवे कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 2 लाख रूपए नगद व 4 लाख रूपए का चेक ऐसे कुल 6 लाख रूपए की आर्थीक सहायता मृतक के बेटी को की. 

    इस समय शिवसेना महीला आघाडी की जिला संघटीका उज्जला नलगे, विक्रांत सहारे, अजीत पांडे, सद्दाम कनोजे, ज्ञानेश्वर लोनगाडगे, सुष्मित गौरकर, रोहन नलगे, चेतन कामडी, आतिश चिमुरकर, एकनाथ देवतले, रोनित नलगे, तुषार लोनगाडगे, शुभम घागरगुंडे, केतन शेरकी आदि उपस्थित थे.