शिवसेना का रास्ता रोको आंदोलन, पांच घंटे तक किया चक्का जाम

    Loading

    • रामपुर गोवरी मार्ग पर वेकोलि के कारण समस्या
    • वेकोलि अधिकारियों ने दिया सात दिनों में समस्या निपटाने का आश्वासन

    राजुरा: रामपुर-गोवरी-पोवनी रास्ते पर भारी वाहनों का परिवहन और प्रदूषण के संदर्भ में शिवसेना जिला प्रमुख संदीप गिरहे के  नेतृत्व में राजुरा शिवसेना की ओर से रास्ता रोको आंदोलन किया गया. वेकोलि के कारण निर्माण  प्रमुख समस्याओं को सुलझाने की मांग का निवेदन दिया गया. इस दौरान 5 घंटे तक चक्का जाम रहा और रास्ते पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी हुई थी. वेकालि अधिकारियों द्वारा आंदोलन स्थल पर आकर आगामी सात दिनों में मागों की पूर्ति करने का आश्वासन दिया गया.

    आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों में निजी ट्रान्सपोर्ट द्वारा 22 से 25 टन क्षमता वाले रामपुर गोवरी पोवनी मार्ग पर 60 से 65 टन के भारी वाहनों का परिवहन रोका जाए, रामपुर गोवरी पोवनी मार्ग पर होनेवाले परिवहन के कारण प्रदूषण बढा है इसका सीधा परिणाम रास्ते के बाजू खेतों पर हो रहा है. फलस्वरूप फसलों का काफी नुकसान हुआ है.इसलिए प्रतिदिन 3 से 4 बार रास्ते पर टैंकर द्वारा पानी डाला जाए, मार्ग की दुर्दशा के लिए वेकोलि जिम्मेदार है.

    इसलिए रास्ते को दुरूस्त किया जाए, भडांगपुर से स्थानांतरित रामपुर के परिवारों को उनके भूमि के पट्टे तुरंत दिए जाए, गोवरी पोवनी एक्सपान्शन सेक्शन 7 लगाने का लिखित आश्वासन अनुसार यह जनवरी में लगाया जाना था इस संदर्भ में तुरंत कार्यवाही की जाए, बल्लारपुर एरिया में 5 मिट्टी कंपनी का काम शुरू है स्थानीयों को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है. स्थानीयों को रोजगार दिलाया जाए आदि मांगों का समावेश रहा.इन मांगों पर चर्चा कर इसकी पूर्ति सात दिनों में पूर्ति करने का आश्वासन वेकोलि की ओर से दिया गया. 

    स्थानीय बेरोजगारों के मुख्य प्रश्नों पर वेकोलि ने आश्वासक भूमिका रखी है. वेकोलि शिष्टमंडल में अधिकारी पुल्लया, बराला ने कैटेगरी अनुसार स्थानीय युवकों को मिट्टी कंपनी में रोजगार देने का आश्वासन दिया.  इस बेमियादी  आंदोलन को वेकोलि आश्वासन अनुसार तुरंत स्थगिति दी है मांग पूर्ण होने पर वेकोलि कार्यालय के सामने आंदोलन करने का इशारा दिया गया. स्थानीय बेरोजगार युवा अपना बायोडाटा शिवसेना विधानसभा समन्वयक बबन उरकुडे के शिवसेना कार्यालय में जमा करने का आहवान किया गया.

    इस आंदोलन में गी राजुरा शिवसेना तालुका प्रमुख वासुदेव चापले, शिवसेना तालुका समन्वयक प्रदीप येनूरकर,शिवसेना शहर प्रमुख निलेश गंपावार,युवासेना तालुका प्रमुख बंटी मालेकर, शिवसेना उपतालुका प्रमुख रमेश झाडे, शिवसेना शहर समन्वयक बबलू चव्हाण, पूर्व सरपंच रामपूर उज्वल शेंडे,विभाग प्रमुख अजय साकीनाला,रमेश कुडे पूर्व उपासरपंच रामपूर,तिरुपती काटम, अनिल लिपटे,श्याम मुत्तुंनरी, अतुल खनके,जुटी सुरेश, प्रभाकर गुडेट्टी, प्रफुल मादास्वार, गणेश चोथले, अक्षय लांडे, श्रावण गोरे,किरण पारखी, सुनील पाचभाई,मयूर गोहने, आशिष मालेकर,अनिकेत गिरसावडे,रुपेश गोहने,आशा उरकुडे सरपंच गोवरी,संगीता विधाते ग्रा प सदस्य रामपूर, लता डाखरे ग्रा प सदस्य रामपूर,नले, माया मालेकर, वर्षा पंदीलवार,वनिता येनूरकर,कावले, साधना गोरे,सुशीला काले, पोटे,आमने, भोयर,निरजा मारपे, प्रतिभा टेकाम,नंदा सिडाम,मालन टेकाम, सुवर्णा बोबडे,रेखा नुलगामकर, पौर्णिमा मरोने, कमला मडावी,तुलसीराम मरापे, कल्पना आत्राम, सोनू मत्ते, रेखा मडावी, शेवंता मरापे, सुनीता सोयाम, संगीता कुलसंगे, कुसुम सिडाम,ताराबाई कोडापे  समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

    फोटो_8 सीएचएनबी 126 से 127

    ___________________