Fight-clash-Bihar
Representational Photo

    Loading

    राजुरा. तहसील में बडे पैमाने पर गौण खनिज, रेत उत्खनन और परिवहन होने की शिकायत कर उसे रोकने की मांग मानवाधिकार सहायता संघ के तहसील उपप्रमुख अंकुश भोंगले ने तहसीलदार से की थी. इससे गुस्याएं कुछ व्यवसायियों ने भोंगले को पीट दिया है. भोंगले ने इसकी रिपोर्ट राजुरा थाने में दी जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

    थाने में दी  रिपोर्ट में अंकुश भोंगले बताया कि 11 मार्च को वह अपने खेत जाने को निकला था कि राजुरा बस स्टैंड के पास अपने मित्र के पास रुक गया. इस दौरान अंकुश के साले जुगल डोहे ने तू हमारी खान बंद करेगा, हमारा धंधा बंद करेगा कहते हुए अंकुश के साले जुगल डोहे ने हाकी स्टीक से उसके सिर, हाथ, पैर, पीठ पर कई वार किए गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी जिससे वह घायल हो गया.

    उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया. इस मौके पर अंकुश के ससुर राजेंद्र डोहे, देवीदास येवले, जावेद शेख ने भी लात घूंसों से उसे पीटा. इसकी रिपोर्ट राजुरा पुलिस ने दर्ज कर ली है अब पुलिस और राजस्व विभाग आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है इस ओर निगाहें लगी है.