वेकोलि के ब्लास्टिंग के कारण घर की छत ढही

    Loading

    चंद्रपुर.  वेकोलि के मुंगोली कोयला खदान में कोयला उत्खनन के लिए की गई ब्लास्टिंग के कारण गांव की एक महिला शारदा मासीरकर के घर की छत ढह जाने से भारी नुकसान हुआ. इस ब्लास्टिंग के कारण अन्य घरों को भी नुकसान हुआ है. यह घटना दो दिन पूर्व की है.

    मुंगोली गांव में कुल 649 घर है. इसकी आबादी 704 है. मुंगोली, पैनगंगा, कोलगांव इन तीनों कोयला खदानों से कोयले के उत्खनन के लिए प्रतिदिन ब्लास्टिंग होती है. स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि ब्लास्टिंग के लिए समय का कोई बंधन नहीं रखा जाता है. रात बेरात ब्लास्टिंग की जाती है. इसके चलते बारंबार ऐसी घटनाएं हो रही है.

    इससे ग्रामीणों में दहशत है. मुंगोली गांव का पुनर्वसन पांच वर्षों से मूल्यांकन के चलते अटका हुआ है. इस काम को तुरंत पूरा करें ऐसी मांग नागरिकों की है. परंतु वेकोलि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.ऐसा लोगों का कहना है.