चिमूर परिसर में मिला सैटेलाइट का छठवां अवशेष, अंतरिक्ष विभाग के पास सौपेंगे आसमानी अवशेष

    Loading

    शंकरपुर: चंद्रपुर जिले के सिंदेवाही, ब्रम्हपुरी तहसील मे विभिन्न स्थानों पर सैटेलाईट के अवशेष मिले है. 5 अप्रैल तक जिले में 5 स्थानों पर विभीन्न अवशेष मिले है. जिसमें धातु रिंग व 4 गोले का समावेश है. 

    बुधवार की सुबह चिमूर तहसील के खडसंगी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत तलोधी बीट के कक्ष क्रमांक 45 के वन तालाब के पास वनपरिक्षेत्र अधिकारी किरण धानकुटे सहयोगीयों के साथ नियमीत गस्त लगा रही थी. इसी दौरान उन्हे तालाब में विचित्र वस्तु दिखाई दी. उसे बाहर निकालने पर फिलहाल चर्चा में चल रहे सैटेलाईट के अवशेष होने का ज्ञात हुवा.

    इसकी जानकारी चिमूर उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय सांगले को देकर अवशेष को उन्हे सौपा गया. फिलहाल यह अवशेष चिमूर पुलिस स्टेशन इमारत में रखा गया है. अंतरिक्ष विभाग के तज्ञ आने के बाद यह अवशेष सौपा जायेगा ऐसी जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय सांगले ने दी है. बुधवार को इसरो व डीआरडीओ की टिम चंद्रपुर नही पहुची थी.