Tiger
File Photo

Loading

चंद्रपुर. भिसी से सात किमी दूरी पर जंगल से सटे वाढोणा गांव में किसान के खेत में बने गोशाला में बाघ ने प्रवेश कर दो बकरियों और 100 मुर्गियों  को अपना शिकार बनाया. यह घटना शनिवार की रात दस बजे के दौरान हुई.

द्रौपदा तुलसीराम चिखले नामक महिला का वाढोणा गांव से 500 मीटर की दूरी पर खेत है. खेत में छोटा घर और गोशाला है. शनिवार की रात 10 बजे द्रौपदा और उनके पति तुलसीराम दोनों खेत में स्थित घर में सोये हुए थे. गोशाला में बकरियां और मुर्गियां थी. जोरदार बारिश के बीच बाघ ने गोशाला में प्रवेश कर बकरियों और मुगियों पर हमला कर दिया. बाघ की आवाज सुनकर दोनो पति पत्नी डर के मारे अपने छोटे से घर में दुबके हुए थे. 

दुसरे दिन भिसी उपवन क्षेत्र के कर्मचारियों ने सुचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. चिखले परिवार ने वनविभग से नुकसान भरपाई की मांग की है.