tiger

    Loading

    चंद्रपुर. चिमूर तहसील मुख्यालय समीप नेरी के खेत में कृषि कार्य कर रहे मजदूरों को मंगलवार को खेत में बाघ घुमता दिखाई दिया. यह देखकर मजदूर अपने घर की ओर भाग पडे. इससे किसान और खेतिहर मजदुरों में दहशत फैल गई है और बाघ के बंदोबस्त की मांग की है.

    इन दिनों चंद्रपुर सहित जिले भर में हिंसक जानवरों की हदशत मची है. वन्यजीव और ग्रामीणों के बीच का संघर्ष लगातार बढता जा रहा है. चिमूर तहसील में पिछले कुछ दिनों से बाघ अलग अलग स्थानों पर दिखाई दे रहा है.

    कुछ दिनों पूर्व बाघ ने खेत में बैल का शिकार किया था. तहसील का बडा हिस्सा ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प से सटा होने की वजह से अक्सर हिसंक जानवर गांव के खेतों में दिखाई देते है. इसलिए इनके बंदोबत की मांग किसान और खेतिहर मजदुरों ने की है.