Oil-oilseeds prices improve last week on rise in import tariff, global stock shortage

    Loading

    चंद्रपुर. बल्लारपुर तहसील के कलमना में बोगस बीटी कपास के अंदाजन 3 लाख 94हजार 470 रुपयों के अनाधिकृत बीज तहसील गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक पथक ने जब्त किए. बल्लारपुर तहसील के कलमना गांव में जलसंपदा विभाग के पलसगांव आमडी उपसा सिंचाई प्रकल्प इमारत में बोगस एवं प्रतिबंधित कपास बीजों का भंडारण होने की गुप्त सूचना तहसील कृषि अधिकारी एवं तहसील गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक श्रीधर चव्हाण को मिली थी.

    इस सूचना के आधार पर जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी भाऊसाहब बरहाटे के मार्गदर्शन में कृषि एवं पुलिस पथक सहित उक्त इमारत  का निरीक्षण किए जाने पर बोगस अनाधिकृत बीटी कपास के बीज पाये गए. तहसील कृषि अधिकारी एवं पुलिस पथक ने उक्त स्थान पर 3 लाख 94 हजार 470 मूल्य के 487 पॉकेट बीज जब्त किए.

    तहसील कृषि अधिकारी श्रीधर चव्हाण के शिकायत पर उक्त मामले में पुलिस स्टेशन बल्लारपुर में बीज नियम 1968 , बीज नियंत्रण आदेश 1983, महाराष्ट्र कपास बीज कानून 2009 पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम 1986, भारतीय दंड संहिता धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है. उक्त कार्रवाई तहसील गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक श्रीधर चव्हाण, कृषि सहायक आर.ए. अहीरराव, बी.आर. हराल, एस. आर. राठोड, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक धनंजय गिन्नलवार एवं पुलिस कर्मचारियों के उपस्थिति में की गई.