Veera tigress gave birth to two cubs, photo of tigress with calf went viral on social media

Loading

चंद्रपुर. ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए एक खुशी की बात है. चिमूर तहसील के पलासगांव बफर जोन के गोंडमोहाली-पलासगांव जंगल में पर्यटकों का दिल जीत लेनेवाली वीरा नामक बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया है. जिससे वन्य जीव प्रेमियों के बीच चर्चा है कि ताडोबा में बाघों का परिवार फलने-फूलने लगा है. 

बताया जा रहा है कि ताडोबा टाइगर रिजर्व में फिलहाल बाघों की संख्या 180 है. बेलारा गोंडमोहाली-पलासगांव जंगल में बाघों की लगातार आवाजाही रहती है. कई पर्यटकों ने इस जंगल में वीरा नाम की बाघिन को घूमते हुए देखा. कहा जाता है कि पर्यटकों को हमेशा दर्शन देने वाली यह वीरा बाघिन झुनाबाई और कंमकाझरी की बेटी है. वीरा ने हाल ही में दो शावकों को जन्म दिया है. सूत्रों ने बताया कि झायली नाम का बाघ शावकों का पिता है. यह बाघिन अपने ढाई से दो माह के शावकों के साथ पलसगांव पर्यटन क्षेत्र में आने वाले सैलानियों को दर्शन दे रही है.